प्यार वो नहीं है जिसमे जिस्म को निहारा जाए
प्यार तो वो है जिसमें सूरत से नहीं, बल्कि
सीरत से प्यार किया जाय
किसी से मन लगे वो प्यार नही
किसी के बिना मन ना लगे, वो प्यार है
किसी के एक मुस्कान से
सारी थकावटे दूर हो जाए वो प्यार है
एक दिन भी बात किए बिना
जी ना लगे, वो है प्यार
लाख भीड़े हों जहा
वहा हाथ ना छुटने दे, वो है प्यार
नाराजगी होने में भी फिक्र हो
वो प्यार है।
Jyoti Gupta