Munnawar Faruqui बने बिग बॉस 17 के विनर

हाल में देश के सबसे बड़े शो बिग बॉस 17 का फाइनल कल 28 जनवरी 2024 को हुआ, सलमान खान के साथ टॉप 2 में अभिषेक और मुन्नवर पहुचें,ये दोनों के टॉप 2 में आने के बाद रात में कूछ देर के लिए वोटिंग लाइंस खोल दिया गया था .जहा सबसे ज्यादा वोट मुन्नवर को मिला ,सलमान खान ने बिग बॉस 17 का विनर की घोषणा की ,बिग बॉस 17 के विनर मुन्नवर फारुकी बने .इस बार बिग बॉस 17 अपने में कूछ खाश था ,यहां तक पहुंचने के लिए मुन्नवर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ,वही टॉप 2 का वोटिंग फिर से करा कर मुन्नवर को बिग बॉस 17 का किताब मिला अगर दोबारा वोटिंग नहीं भी होती तो मुन्नवर ही बिग बॉस 17 के विनर होते और आज विनर है भी.

Related Post

JyotiJulFikar Facebook